टीबी रोग से मुक्त करने के लिए बांटी गईं पोषण किट।

पीलीभीत।पीएम मोदी ने देश को टीबी रोग से मुक्त करने के लिए मार्च 2025 तक का लक्ष्य निर्धारित किया है। इस अभियान में सामाजिक संस्थाओं, जन प्रतिनिधियों तथा गणमान्य नागरिकों द्वारा टीबी रोगियों को गोद लेने का कार्य भी किया जा रहा है।

आज मोहल्ला तुलाराम व मोहल्ला पकड़िया में टीबी से ग्रसित मरीजों को उनके घर जाकर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ आलोक द्वारा पोषण किट का वितरण किया गया। इस दौरान क्षय रोग केंद्र के सुपरवाइजर राजेश गंगवार और डीपीसी शेर सिंह चौहान भी मौजूद रहे।