गैंगस्टर में वांछित अपराधियों की 14 करोड़ की संपत्ति कुर्क

@desk।पीलीभीत। उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था को मजबूत प्रशासन लगातार मुहिम चला रहा है. बड़े अपराधियों, गैंगस्टरों पर कुर्की की कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में पीलीभीत पुलिस ने भी गैंगस्टर में वांछित अपराधियों की तकरीबन 14 करोड़ की संपत्ति कुर्क की है. पीलीभीत प्रशासन द्वारा 4 आरोपियों पर कुर्की की कार्रवाई की गयी है.
प्राप्तजानकारी अनुसार, पीलीभीत के थाना अमरिया क्षेत्र में पड़ने वाले गांव घुंघरी में गैंगस्टर के आरोपी रियाज अहमद, फहीम, बब्लू और यासीन के घर को एसडीएम ने कुर्क कर सरकारी ताले डाल दिए. यह कार्रवाई न्यायालय जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर अमरिया के एसडीएम सौरव यादव, तहसीलदार अशोक गुप्ता, प्रभारी निरीक्षक केके वर्मा ने फोर्स सहित पहुंचकर की. चारों आरोपी शातिर किस्म के अपराधी हैं. जो गोकशी में लिप्त थे. चारों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज था. जिसकी चार्जशीट भी दाखिल की गई थी. आरोपियों ने अपराध करने के बाद अवैध रूप से काफी संपत्ति अर्जित की थी.
कुर्क किए गए मकानों की अनुमानित कीमत लगभग 36 लाख रुपए बताई जा रही है. प्रशासन ने बताया कि ये शातिर आरोपी हैं. उन्होंने अपराध के द्वारा अवैध संपत्ति अर्जित की है. प्रशासन ने चेतावनी देते हुए कहा कि कोई भी अपराधी बख्शा नहीं जाएगा. शातिर अपराधियों पर लगातार कुर्की की कार्रवाई की जाएगी।