Latest Posts
मनोरंजन विविध 

1982 में बनी वो फ़िल्म जिसे मिले थे 8 ऑस्कर पुरस्कार, जिसका 1 तिहाई बजट दिया था भारत सरकार ने

डेस्क. 1982 में महात्मा गांधी के पूरे जीवन पर फिल्म बनाई गई गांधी। डायरेक्शन किया रिचर्ड एटनबरो ने और महात्मा गांधी का रोल किया बेन किंग्सले ने। लेकिन इस रोल के लिए बेन पहली पसंद नहीं थे। फिल्म के लिए नसीरुद्दीन शाह और स्मिता पाटिल का स्क्रीन टेस्ट लिया गया था, लेकिन बाद में यह रोल बेन और रोहिणी हट्‌टगणी ने निभाया।

ये हैं फिल्म के खास पहलू : भारत और यूके का कॉम्बो प्रोजेक्ट गांधी फिल्म का एक तिहाई बजट भारत सरकार ने दिया था। फिल्म में गांधी के अंतिम संस्कार का सीन शूट करने के लिए 19 कैमरे लगाए गए थे। साथ ही यह सीन गांधी जी की 33वीं पुण्यतिथि के दिन शूट हुआ था।इसी सीन के लिए बेन का मोम का पुतला अर्थी पर लिटाया गया था। जबकि शवयात्रा के दौरान बेन अर्थी पर आंख बंद किए लेटे रहे थे।

केटेगरी जिनमें जीते अवार्ड : फिल्म गांधी को 55वें अकादमी अवार्ड्स में कुल 8 अवार्ड मिले थे, जिनमें बेस्ट फिल्म, बेस्ट डायरेक्टर (रिचर्ड एटनबरो), सर्वश्रेष्ठ नया कथानक (जॉन ब्रिले), सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म एडिटिंग (जॉन ब्लूम), सर्वश्रेष्ठ लीड एक्टर (बेन किंग्सले), सर्वश्रेष्ठ आर्ट डायरेक्शन, सर्वश्रेष्ठ फोटोग्राफी, सर्वश्रेष्ठ ड्रेस डिजाइनर (भानु अथैया) का नाम शामिल है। इसके अलावा तीन नॉमिनेशन भी थे जिनमें मेकअप (टॉम स्मिथ), नई ध्वनि (रवि शंकर और जोर्ज फेंटन) और सर्वश्रेष्ठ साउंड केटेगरी शामिल थी।

Related posts

Leave a Comment

error: Content is protected !!