पूर्व प्रधान के घर से दो लाख की नकदी सहित लाखों के जेवरात चोरी

अवनीश श्रीवास्तव@express views. बरखेड़ा। पीलीभीत में आपराधिक मामले थमते नजर नही आ रहे है। बरखेड़ा थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पृथ्वीपुर में चोरों ने पूर्व प्रधान के घर में रात में उस समय चोरी की वारदात को अंजाम दिया जब परिवार के सदस्य घर मे ही गहरी नींद में सोए हुए थे। चोर घर से लाखों की नकदी और जेवर चोरी करके ले गए। मामले की तहरीर थाने में दी गयी है । फिलहाल पुलिस जाँच में जुटी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, बरखेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम पृथ्वीपुर के पूर्व प्रधान अशोक गंगवार का परिवार बीती 28 सितम्बर की रात घर मे गहरी नींद में सोया हुआ था। जब सुबह परिजनों की आंख खुली तो सभी भौंचक्के रह गए। पूर्व प्रधान अशोक गंगवार के मुताबिक जब सबेरे उनकी नींद खुली तो घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था। औऱ अलमारी व लॉकर टूटे पड़े थे। साथ ही घर से 2 लाख रुपये के साथ लगभग 10 तोले सोने व आधा किलो चांदी के आभूषण गायब थे। उन्होंने बताया बाहर के दरवाजे की कुण्डी भी काटी हुई थी। फिलहाल पीड़ित पक्ष की ओर से तहरीर दी गयी है पुलिस मामले की जांच में जुटी है।