पीलीभीत के छात्र की देहरादून में रहस्यमय मौत

पीलीभीत।उत्तराखंड के देहरादून में बीटेक कर रहे छात्र सिद्धार्थ श्रीवास्तव (20) की रहस्यमय परिस्थियियों में मौत हो गई। परिजनों को जानकारी मिलने पर पूरे परिवार में कोहराम मच गया। सभी परिजन देहरादून के लिए रवाना हो गए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर की तिरुपति गोल्डन पार्क कालोनी निवासी ग्राम विकास अधिकारी अमित कुमार श्रीवास्तव का पुत्र सिद्धार्थ श्रीवास्तव देहरादून में बीटेक का छात्र था। मंगलवार शाम देहरादून पुलिस द्वारा पिता अमित श्रीवास्तव को सूचना मिली कि उनका बेटा जिस हॉस्टल में रहता था उस हॉस्टल के कमरे से मृत अवस्था मे मिला है। जिसको सुनकर परिवार में कोहराम मच गया। सिद्धार्थ काफी होनहार था। जानकारी के मुताबिक मंगलवार को दोपहर तक जब उसके कमरे का दरवाजा नही खुला तो आसपास के कमरों में रहने वाले लोगों ने पीजी के माली को सूचना दी जिस पर पीजी मालिक ने किसी अनहोनी की आशंका होने पर पुलिस को सूचना दी जब कमर खुला तो सिद्धार्थ आने बिस्तर पर मृत अवस्था मे पाया गया। सूचना मिलने पर पिता अमित श्रीवास्तव, अपने भाई भाजपा नगराध्यक्ष विकास श्रीवास्तव व परिजनों सहित फौरन देहरादून रवाना हो गए। सिद्धार्थ का पोस्टमार्टम के बाद हरिद्वार में ही संस्कार कर दिया गया है।पोस्टमार्टम के बाद भी पुलिस किसी नतीजे पर नही पहुंच सकी है। फिलहाल आगे की जाँच के लिये बिसरा सुरक्षित रख लिया गया है।