आयुष विभाग का “हर दिन हर घर आयुर्वेद”के तहत शिविर आयोजित

बरेली ।आयुष विभाग के आदेशानुसार क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ० डी. के.द्विवेदी जी के मार्गदर्शन में “हर दिन हर घर आयुर्वेद” अभियान को सफल बनाने हेतु दिगम्बर जैन मंदिर,रामनगर,बरेली में चिकित्सा एवं योग शिविर का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी के द्वारा भगवान धन्वंतरि के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित किया गया।

इस अवसर पर क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी ने आयुर्वेद के मूल सिद्धांतों एवं पथ्य-अपथ्य आहार के बारे में लोगो को जानकारी दी। इस दौरान राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय, आँवला, अंजनी, ब्योधन बुजुर्ग,उनई खालसा बरेली के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ०इन्दजीत, डॉ मनोज कुमार, डॉ.सोनल चौधरी,डॉ. सोनी ने आयुर्वेद की महत्ता के बारे में बताते हुए कहा की आयुर्वेद कोई चिकित्सा पद्धति ना होकर संपूर्ण जीवन पद्धति है तभी उसकी पहली प्राथमिकता स्वस्थ व्यक्ति के स्वास्थ्य की रक्षा करना है।साथ ही हम अपने घर की रसोई में प्रयोग किये जाने वाले मसालों को (हल्दी,आजवाइन, मेथी,कालीमिर्च, तेजपत्र, इलाइची, लहसुन, प्याज,)औषधि में प्रयोग करके भी स्वास्थ्य रक्षा कर सकतें हैं । इस दौरान राम,रेखा,कृष्ण वीर(फार्मासिस्ट) हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर के योग प्रशिक्षक राजवीर,रीना, परुषोत्तम आदि चिकिसालय के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।