दरोगा द्वारा काटा गया चालान, शिव सैनिकों ने हिन्दू विरोधी होने का आरोप लगाते हुए दिया ज्ञापन।

अवनीश श्रीवास्तव @express views पीलीभीत। दरोगा द्वारा घर के बाहर खड़ी बाइक का चालान काटने से नाराज शिव सैनिकों ने एसपी को ज्ञापन सौंपा है।
ज्ञापन में कहा गया कि बीते दिवस थाना गजरौला क्षेत्रान्तर्गत शिव सैनिक विमल गुप्ता के मकान के बाहर खड़ी बाइक का गजरौला थाने के दरोगा सदाकत अली द्वारा चालान काट दिया गया। पीड़ित का आरोप है कि जब दरोगा सदाकत अली चालान काटने के लिए उसके आवास पहुंचे, तभी वाहन स्वामी ने अपने फोन से शिवसेना जिला उपाध्यक्ष प्यारे लाल प्रजापति से उनकी बात कराई। जिस पर प्यारेलाल ने फोन पर उनको राम-राम बोला जिसपर राम-राम सुनते ही दरोगा जी का पारा चढ़ गया और वाहन स्वामी को गाली देने लगे और बोले बहुत बड़ा नेता बनता है तू क्या बहुत बड़ा मंत्री है जो तू मेरी बात कराएगा तू। अब राम-राम के बदले तेरा चालान तो जरूर कटेगा और साथ ही शिवसेना उपाध्यक्ष प्यारे लाल प्रजापति को भी अपशब्द कहे।
इस मामले में शिवसेना द्वारा सम्वन्धित दरोगा पर हिन्दू विरोधी होने का आरोप लगाते हुए कड़ी कार्यवाई हेतु पुलिस अधीक्षक को सम्बोधित करते हुए ज्ञापन सौंपा गया है।