Latest Posts
उत्तर प्रदेश पीलीभीत राज्य 

पीलीभीत में सरेआम युवक की गला रेतकर हत्या

@desk।पीलीभीत।उत्तराखंड के हल्द्वानी जिला निवासी इब्राहिम मिकरानी की पीलीभीत के नौगवा ओवरब्रिज के नीचे चलती गाड़ी में गला काटकर हत्या कर दी गई। हत्यारोपी बरेली से सवार हुआ था। पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में ले लिया है। इसके अलावा पुलिस प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ के साथ ही सीसीटीवी कैमरे खंगालने में जुटी है।

पुलिस के अनुसार, जहानाबाद कस्बा निवासी दीनदयाल बरेली-पीलीभीत रोड पर ईको चलाता है। मंगलवार दोपहर करीब डेढ़ बजे वह बरेली के सेटेलाइट चौराहे से पांच सवारियां बैठाकर पीलीभीत आ रहा था। बरेली में ही सौ फुटा रोड के पास से एक अन्य युवक पीलीभीत जाने के लिए सवार हुआ, जबकि हल्द्वानी का रहने वाला इब्राहिम मिकरानी नवाबगंज से पीलीभीत आने के लिए गाड़ी में बैठा। दोपहर करीब ढाई बजे गाड़ी पीलीभीत पहुंची।

यहां नौगवा चौराहे पर चालक ने सवारियां उतार दीं। गाड़ी में इब्राहिम व एक अन्य युवक बैठे रह गए। दोनों ने बताया कि उन्हें आगे उतरना है। गाड़ी जब मंडी समिति गेस्ट हाउस की तरफ जा रही थी। इसी दौरान पीछे बैठे युवक ने इब्राहिम पर चाकू से हमला कर दिया। उसने चाकू से इब्राहिम की गर्दन काट दी। एकाएक गाड़ी में हुई वारदात को देख चालक ने गाड़ी रोक दी। इब्राहिम गाड़ी से उतरकर भागने लगा। उसके पीछे हमलावर हाथ में चाकू लेकर भागा। भीड़ देख हमलावर भाग गया, जबकि इब्राहिम कुछ दूर जाकर गिर पड़ा। लोगों ने गमछा इब्राहिम की गर्दन पर बांधकर आनन-फानन में उसी गाड़ी से जिला अस्पताल भिजवाया। यहां कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई।
सूचना पर सुनगढ़ी पुलिस मौके पर पहुंची और हमलावर के बारे में जानकारी जुटाई। लेकिन कोई सफलता नहीं मिल सकी। चालक दीनदयाल को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। उसने बताया कि मृतक व हमलावर में से किसी को नहीं जानता। इधर पुलिस को जेब से आधार कार्ड मिलने पर इब्राहिम के बारे में जानकारी हो सकी थी।

Related posts

Leave a Comment

error: Content is protected !!