भूमाफिया ने किया प्लाट पर कब्जा, पीड़ित ने की शिकायत

अवनीश श्रीवास्तव@express views
पीलीभीत।कोतवाली क्षेत्र के पिंक सिटी में भूमाफिया द्वारा जमीन पर कब्जा करने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने एसपी से भूमाफिया की शिकायत करते हुए न्याय की गुहार लगाई है।
बरेली जिले के नबाबगंज तहसील के मोहल्ला होलीगेट निवासी अवनेश गुप्ता ने एएसपी को एक शिकायती पत्र सौंपा। जिसमे कहा है कि पीड़ित ने पिंकसिटी में गाटा संख्या 756/1 पर एक प्लाट 263 वर्गमीटर का लिया था जिस पर मास्टर अहमद नवी पुत्र जलालुद्दीन निवासी सिविल लाइन नॉर्थ ने अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर कब्जा कर लिया है। पीड़ित ने बताया कि जब उसने अपने प्लाट में नींव भरवाने का कार्य प्रारंभ किया तो भूमाफिया मास्टर अहमद नवी ने उसकी नींव को ही उखड़वा दिया। और उसको जान से मारने की धमकी देते हुए उसको वहां से चले जाने को कहा। बाद में उसी जगह अपनी नींव भरवाकर पिलर लगवा दिए। शुरुआत में जब इस बात की शिकायत पीड़ित ने पुलिस में की तो उसकी कोई सुनवाई नही हुई उल्टा अहमद नवी ने अपने साथियों की मदद से पीड़ित को जान से मारने की धमकी दे डाली।पीड़ित ने बताया कि पूर्व में मुख्यमंत्री पोर्टल, सहित कई बड़े अधिकारियों से उसकी शिकायत भी की। किंतु कोई कार्यवाई नही हुई।
उक्त भूमाफिया पर पहले भी कई मामले धोखाधड़ी के चल रहे हैं, किंतु अपने रसूख के दम पर उक्त भूमाफिया हमेशा से बचता आ रहा है। जिस कारण उसके हौसले बुलंद होते रहे है।
पीड़ित ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उसको 7 साल हो गए अपने प्लाट के लिए लड़ते हुए लेकिन अभी तक उसको न्याय नही मिल सका है। पीड़ित को यदि अब भी न्याय नही नही मिला तो पीड़ित आत्मदाह कर लेगा।