Latest Posts
उत्तर प्रदेश पीलीभीत राज्य 

यूपी में 14 आईएएस अफसरों में फेरबदल, प्रवीन कुमार लक्षकार होंगे पीलीभीत के नए डीएम।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएस) के 14 अधिकारियों का शनिवार देर रात तबादला कर दिया है। जिसमे पीलीभीत समेत 10 जिलों के डीएम को बदला गया है।

अपनी कार्यशैली को लेकर सुर्खियों में रहने वाले पीलीभीत के डीएम पुलकित खरे का तबादला मथुरा के डीएम के पद पर किया गया है। वहीं, मीरजापुर के डीएम प्रवीन कुमार लक्षकार अब पीलीभीत के नए जिलाधिकारी होंगे। शनिवार को देर रात शासन से जारी हुई तबादला सूची में इसकी पुष्टि हुई।

डीएम प्रवीण कुमार 2012 बैच के IAS अधिकारी हैं। उनका जन्म एक जुलाई 1982 को राजस्थान के जयपुर में हुआ था। उन्होंने पढ़ाई में एमए हिस्ट्री से अपनी पढ़ाई पूरी की है। इसके अलावा प्रवीण कुमर ने शिक्षा के क्षेत्र में बीएड भी किया हुआ है। वर्ष 2013 में रायबरेली में ट्रेनी आईएएस के रूप में इनकी पहली तैनाती हुई थी। सात अगस्त 2014 में अलीगढ़ में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के रूप में तैनाती हुई। इसके बाद 21 अप्रैल 2016 में सीडीओ ललितपुर, 17 अप्रैल 2018 में विशेष सचिव पंचायती राज और 2 मार्च 2019 में हाथरस में जिलाधिकारी के पद पर रहे।

जिलाधिकारियों की स्थान्तरण लिस्ट देखें।

Related posts

Leave a Comment

error: Content is protected !!