Latest Posts
home उत्तर प्रदेश पीलीभीत राज्य 

पीलीभीत में ई-रिक्शा से सामान की ढुलाई बनती जा रही जानलेवा।

अवनीश श्रीवास्तव@express views
पीलीभीत। ई-रिक्शा से सामान की ढुलाई दूसरों के लिए जानलेवा बन सकती है। ब्रेक न लग पाने के कारण कई बार लोगों को चोटिल होना पड़ता है तो कभी पास में चल रहे वाहनों पर समान गिर जाता है।
ऐसा ही गुरुवार को नगर में जा रहे सरियों से लदे टमटम से कई लोग घायल होते होते बचे। किंतु पुलिस प्रशासन जैसे आंख पर पट्टी बांधे खड़ा था। पुलिस को ऐसे ई-रिक्शा चालकों पर नकेल कसने की जरुरत है। अक्सर पीलीभीत में रोड पर ऐसे ई रिक्शा भारी सामान ढोते दिख जाते हैं जोकि बड़े हादसे को दावत देते हैं। बात करें, तो गुरुवार को एक ई-रिक्शा चालक सरिया लेकर जा रहा था। पीछे से बाइक सवार चल रहा था। उसकी बाइक के पीछे महिला बैठी थी इसी दौरान ई-रिक्शा चालक ने अचानक ब्रेक लिया। सरिया देख बाइक सवार हड़बड़ा गया और बाइक अनियंत्रित हो गई। गनीमत रही कि युवक ने बाइक कंट्रोल कर ली। नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था। बता दें कि ई-रिक्शा चालक सवारी कम और बल्ली, सरिया, पाइप आदि माल की ढुलाई ज्यादा कर रहे हैं। पुलिस को इन पर ध्यान देने की जरुरत है।नही तो कभी भी कहीं भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।

Related posts

Leave a Comment

error: Content is protected !!