सोशल मीडिया पर IPL फाउंडर ललित मोदी ने बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के साथ अपने रिलेशनशिप का किया ऐलान

@desk:आईपीएल के फाउंडर और बिजनेसमैन ललित मोदी और सुष्मिता सेन से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। सोशल मीडिया पर ललित मोदी ने फेमस बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के साथ अपने रिलेशनशिप का ऐलान किया है। ललित मोदी ने अपनी फोटो शेयर करते हुए उन्हें अपना बेटर हाफ बताया है। इसके बाद माना जा रहा है कि, ललित मोदी ने सुष्मिता सेन से सगाई कर ली है। ललित मोदी द्वारा शेयर की गई तस्वीरों में सुष्मिता सेन एंगेजमेंट रिंग पहने हुए दिख रही हैं।

सुष्मिता सेन से वेडिंग की पुष्टि करते हुए ललित मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि, परिवार के साथ मालदीव और सार्डिनिया के ग्लोबल टूर कर अभी लंदन वापस लौटा हूं। मेरी बेटरहाफ का सुष्मिता सेन का जिक्र किए बिना कैसे हो सकता है- एक नई शुरुआत, एक नया जीवन आखिरकार। चांद पर हूं।ललित मोदी की यह दूसरी शादी है।
बता दें कि इससे पहले उन्होंने अपनी मां की सहेली मीनल से शादी की थी। जो उनसे उम्र में 9 साल बड़ी थीं।