Latest Posts
home उत्तर प्रदेश दिल्ली पंजाब पीलीभीत राज्य 

गैस पाइप लाइन बिछाने के चक्कर में शहर की सड़कें और पाइप लाइन की जा रहीं क्षतिग्रस्त, हो रही नियमो की अनदेखी, जिम्मेवार मौन

मोहित कुमार जौहरी@express views.पीलीभीत।गैस पाइप लाइन बिछाने के चक्कर में शहर की सड़कें और पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होने के मामले आये दिन सामने आ रहे हैं लेकिन जिम्मेदारों के कानों में जूँ तक नही रेंग रही है। जबकि पाइपलाइन बिछाने वाली कंपनी नियमो की अनदेखी कर रही है।

बता दें कि नगर पालिका क्षेत्र में बिछ रही गैस पाइप लाइन लोगों की आफत बन गई है। गैस पाइपलाइन बिछा रही कंपनी जेसीबी से सड़कों को खोद रही है और जिन शर्तों में गैस पाइप लाइन बिछाने का काम दिया है। कंपनी उसका उल्लघंन कर रही है। आएदिन सड़क और पेयजल लाइन टूट रही है। कुछ दिन पहले भी जमा मस्जिद के सामने एक घर के पानी के कनेक्शन को कंपनी के लापरवाह कर्मियों द्वारा तोड़ दिया गया था, मामला पुलिस तक पहुंचा तो मामले को रफ़ा दफा कर दिया गया। आएदिन हो रही इन लापरवाहियों से शहर के लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

आवास विकास कॉलोनी में पानी की लाइन टूटी

आज पीलीभीत के आवास विकास कॉलोनी में भी गैस पाइप लाइन बिछाते हुए अचानक पानी की लाइन टूट गयी जिससे सुबह 10 बजे से पानी की सप्लाई बंद हो गयी और पीने के पानी की सप्लाई लचर होने के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं अभी तक जिम्मेदारों ने कोई सुध नहीं ली है।

आवास विकास कॉलोनी के निवासी अवनीश श्रीवास्तव ने बताया कि सुबह से पूरी कॉलोनी में पानी की सप्लाई बंद होने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

ठेकेदारों द्वारा मनमाने तरीके से कार्य को दिया जा रहा अंजाम
पाइपलाइन बिछाने हेतु कुछ नियमावली है जिसमे यदि सड़क की कटिंग निर्धारित लम्बाई या चौड़ाई के अनुरूप होनी चाहिये। किसी भी सार्वजनिक या निजी संपत्ति को यदि कोई नुकसान पहुंचता है या कोई दुर्घटना होती है तो उसके क्षतिपूर्ति की जिम्मवारी स्वम् कंपनी की होगी। यदि सड़क की कटिंग नियम विरुद्ध होती है तो दोषी पर दण्ड का प्रावधान है। गैस पाइप लाइन को बिछाने में समय ले आउट प्लान से डालना जरूरी है नहीं ताे भविष्य में शहर के लोगों को परेशान होगी। ज्वलनशील गैस हाेने से खतरा भी पैदा हाे सकता है। किंतु ठेकेदारों द्वारा मनमाने तरीके से कार्य को अंजाम दिया जा रहा है।

क्या है नियम।

*गैस पाइप लाइन पहले से बिछी हुई पेयजल पाइप लाइन, नाली व अन्य कंट्रक्टशन से कम से कम एक मीटर की दूरी होना चाहिए।
*लाइन के उपर पेपर कवर, नीचे रेत होना चाहिए, ताकि वह उपर नहीं आ सके।
*गैस पाइप लाइन में जगह-जगह मोड़ नहीं होना चाहिए और क्रासिंग विशेष परिस्थिति में ही हो।
*सड़क से पर्याप्त दूरी होना चाहिए।

Related posts

Leave a Comment

error: Content is protected !!