Latest Posts
home राष्ट्रीय 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री अमित शाह और सीएम योगी आदित्यनाथ आज बरेली में बढ़ाएंगे सियासी पारा।

@डेस्क:केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी आज बरेली का सियासी पारा बढ़ाने के लिए पहुंच गए हैं। वे करीब दोपहर 12 बजे भोजीपुरा विधानसभा के लोगों से रूबरू होंगे। यह रैली नैनीताल रोड टोल प्लाजा के सामने होगी, जहां से विपक्ष पर शब्द बाण चलाए जाएंगे। पीएम नरेंद्र मोदी भी आज साढ़े 12 बजे बरेली के लोगों से वर्चुअल रैली करेंगे। इसके अलावा सीएम योगी आदित्यनाथ भी दोपहर बाद को ताबड़तोड़ चुनाव प्रचार करेंगे। आज उन्होंने शाहजहांपुर के ददरौल विधानसभा में रैली करके विपक्ष को घेरा। उनका बरेली में भी रोड शो का भी कार्यक्रम है। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने ददरौल विधान सभा क्षेत्र में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में डबल इंजन की सरकार दोहरी रफ्तार से काम कर रही है। उन्होंने शाहजहांपुर में कराए गए विकास कार्यों काे विस्तार से सामने रखा। उन्होंने विपक्ष पर प्रहार करते हुए कहा कि कोरोना वैक्सीन का दुष्प्रचार करने वालों, अपराध को बढ़ावा देने वालों, माफियाराज को बढ़ाने वालों को वोट न देने की भी अपील की।

यह रहेगा अमित शाह का कार्यक्रम केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दोपहर डेढ़ बजे बरेली की आंवला विधानसभा सीट जाकर चुनाव प्रचार करेंगे। यहां सुभाष इंटर कॉलेज मैदान में रैली को संबोधित करेंगे। इसके बाद सवा तीन बजे शाहजहांपुर की तिलहर विधानसभा क्षेत्र में भी रैली को संबोधित करेंगे।

पंडित दीनदयाल उपाध्याय को किया याद

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भारतीय जनसंघ के संस्थापक रहे पंडित दीनदयाल की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है। अमित शाह ने कहा कि पंडित दीनदयाल के सपनों को भी साकार करने का काम पीएम मोदी कर रहे हैं।

Related posts

Leave a Comment

error: Content is protected !!