लोनिवि के जे0ई0 के घर छापा, 40 लाख से अधिक की नगदी बरामद

पीलीभीत। शनिवार शाम एक सूत्र की सूचना पर फ्लाईग स्क्वाड टीम द्वारा लोनिवि के विश्राम गृह के पीछे बने पुराने आवास में छापा मारा गया। जहां टीम को 40 लाख से अधिक की बड़ी रकम मिली है।
प्राप्त जानकारी अनुसार, शनिवार की शाम को किसी के द्वारा पुलिस को जानकारी मिली कि भारी मात्रा में नकदी विधान सभा निर्वाचन के प्रयोग हेतु अवैध रूप से किसी स्थान पर ले जाई जा रही है। इस सूचना पर एफ.एस.टी. व पुलिस टीम द्वारा लोनिवि के गेस्ट हाउस के पीछे बने पुराने आवास में छापामारा गया। यह रकम लोनिवि के जूनियर इंजीनियर मुकेश कुमार के आवास से मिली है। जिसके सम्बन्ध में जे0ई0 मुकेश कुमार के द्वारा कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया जा सका। फिलहाल सम्पत्ति को सीज करके धारा – 171B,171F,171H IPC व 7/13 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम में मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया है।
अपर जिला निर्वाचन अधिकारी राम सिंह गौतम ने बताया कि फिलहाल रकम को कोतवाली पुलिस की सुपुर्दगी में दे दिया गया है। लोनिवि के अधिकारियों व जेई से भी पूछताछ की जा रही है।