पीलीभीत में हुआ हादसा, रोडवेज बस पलटी, चालक की मौत।

@desk:पीलीभीत से गोला डिपो जा रही रोडवेज बस असम हाइवे पर बिठौरा के पास गुरुवार को दोपहर असंतुलित होकर खाई में पलट गई। बस में 45 यात्री थे। जिसमे चालक की मौके पर मृत्यु हो गयी अन्य यात्री घायल हो गये।
जानकारी के अनुसार,गुरुवार को पौने दो बजे रोडवेज की बस पीलीभीत से गोला के लिए निकली थी। तभी रिठौरा के पास गन्ने से लदी ट्राली को ओवरटेक करने को लेकर चालक संतुलन खो बैठा। जिससे बस पलट गई। चालक बस के नीचे दब गया। जब तक क्रेन से बस को उठाकर चालक को बाहर निकाला गया। तब तक बस चालक 50 वर्षीय कपिल कुमार की मौत हो चुकी थी ।बस चालक संविदा पर रोडवेज में कर्मचारी था।वहीं गंभीर रूप से घायल दो यात्रियों राधेश्याम तिवारी जोकि गांधी आश्रम पूरनपुर में कार्यरत हैं और लुधियाना के चावल व्यापारी जगजीत कुुमार को जिला अस्पताल भेजा गया। जहां उनका इलाज चल रहा है।