सेक्स रैकेट चलाने वाला महिला डिग्री कॉलेज का प्रोफेसर गिरफ्तार

पीलीभीत। शहर में स्थित राम लुभाई साहनी राजकीय महिला महाविद्यालय के प्रोफ़ेसर कामरान आलम खान को सेक्स रैकेट चलाने के आरोप में शुक्रवार की रात पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पीलीभीत में शहर में स्थित राम लुभाई साहनी राजकीय महिला महाविद्यालय के प्रोफ़ेसर कामरान आलम खान को सेक्स रैकेट चलाने के आरोप में शुक्रवार की रात पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता का पुलिस ने जिला अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराया है। अभी पीड़िता के हालत में धारा 164 के तहत कलम बंद बयान नहीं हो सके हैं। उत्तर प्रदेश के जनपद पीलीभीत में शहर में स्थित राम लुभाई साहनी राजकीय महिला महाविद्यालय में बरसों से चल रहे सेक्स रैकेट का एक पीड़ित छात्रा ने 21 नवम्बर को भंडाफोड़ कर दिया था। महाविद्यालय का गणित का प्रोफ़ेसर कामरान आलम खान इस सेक्स रैकेट का संचालक निकला। आरोप है कि यह प्रोफेसर पहले महाविद्यालय की छात्राओं को बरगला कर धूम्रपान नशीले पदार्थों का उपयोग करने का दबाव बनाता है फिर अश्लील बुक्स व सेक्सुअल ट्वायज देकर अश्लीलता प्रदर्शित करने के लिए मजबूर करता है। प्रोफ़सर अब तक सैकड़ों छात्राओं से रिलेशन बना चुका है। एसपी के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने छात्रा की तहरीर पर महाविद्यालय के प्रोफेसर कामरान आलम खान के विरुद्ध आईपीसी की धारा 294, 376, 506 के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली थी। मुकदमा दर्ज होने की सूचना पर 22 नवम्बर को आरोपी प्रोफेसर महाविद्यालय में आकस्मिक अवकाश का प्रार्थना पत्र रखकर फरार हो गया था।