प्रोफेसर पर लगा कॉलेज में ही सेक्स रैकेट चलाने का लगा आरोप, छात्रा की शिकायत के बाद पुलिस ने दर्ज की FIR

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले के एक महिला महाविद्यालय की छात्रा ने कॉलेज के ही एक प्रोफेसर पर सेक्स रैकेट चलाने और छात्राओं से अवैध संबंध बनाने का आरोप लगाया है। पूरे मामले में एसपी के निर्देश के बाद कोतवाली थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जिले के एक महिला महाविद्यालय की बीएससी की एक छात्रा ने एसपी को दिये गए शिकायत पत्र में कहा है कि कॉलेज के गणित के प्रोफेसर कामरान आलम खान एक अय्याश किस्म का व्यक्ति है। जिसका व्यवहार ठीक नहीं है। आरोप है कि प्रोफेसर महाविद्यालय में भोली भाली लड़कियों को बहला-फुसलाकर कर धूम्रपान, नशीले पदार्थों का उपयोग करने का दबाव बनाता है। छात्राओं को टीचर द्वारा अश्लील बुक्स, सेक्सुल टॉयज देकर अश्लीलता पर मजबूर किया जाता है। छात्राओं को कामरान निजी आवास बड़ा खुदागंज पेंटेकोस्टल चर्च के सामने बुलाकर अश्लील हरकत कर गलत संबंध बनाने को मजबूर करता है और महाविद्यालय की काफी लड़कियों के साथ गलत संबंध भी बना चुका है।
शिकायत करने वाली छात्रा ने बताया कि उसे आरोपी ने जालसाजी से अपने घर बुलाकर, डरा धमकाकर जबरन शारीरिक संबंध बनाए और कहा कि उसको काला जादू आता है, वह लोगों का दिमाग कंट्रोल कर लेता है। जिससे छात्रा डर गई और कहीं जिक्र नहीं किया। छात्रा की मानें तो आरोपी ने मुंह खोलने पर महाविद्यालय प्रबंधक दिनेश चंद्र शर्मा से घनिष्ठता बताकर उसे कॉलेज से निकलवाने की धमकी भी दी।