सिविल बार एसोसिएशन कार्यकारिणी चुनाव हेतु विभिन्न पदों पर हुए नामांकन

पीलीभीत।सिविल बार एसोसिएशन पीलीभीत की कार्यकारिणी के चुनाव के लिये नामांकन हेतु को अध्यक्ष, सचिव सहित विभिन्न पदों पर प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया।

चुनाव अधिकारी अवधेश शर्मा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि 6 अप्रैल को सम्पन्न होने वाले सिविल बार एसोसिएशन के कि चुनाव में अध्यक्ष पद पर एडवोकेट आलोक नगाइच, व एडवोकेट अजय कुमार सक्सेना ने नामांकन हेतु आवेदन किया वहीं सचिव पद हेतु एड0 मोहन स्वरूप, भगवान दास शर्मा व मोहन गिरी ने नामांकन कराया है।कोषाध्यक्ष पद हेतु एडवोकेट सुशील कुमार यादव व अंशुल गौरव सिंह ने तो वहीं सहसचिव पद के लिये अमनवीर सिंह व प्रदीप कुमार कश्यप ने नामांकन कराया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष हेतु एड0 सज्जाद अली ने उपाध्यक्ष पद हेतु एडवोकेट अमित कुमार जौहरी, श्रीमती राधा रानी,ईशान गुप्ता, श्रीगोविंद ने अपना नामांकन कराया। नामांकन की जांच व वापसी 3 अप्रैल को व मतदान 6 अप्रैल को सम्पन्न होगा।