उत्तर प्रदेश सरकार ने किया पाबंदियों का ऐलान

@desk: होली के मद्देनजर उत्तर प्रदेश सरकार ने रेन डांस पार्टियों और ओपन डांस प्रोग्राम्स पर रोक लगा दी है। पहले दी गईं परमिशंस भी वापस ले ली गई हैं। सरकार ने 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों, 10 साल से कम उम्र के बच्चों और को-मॉर्बिडिटीज वाले लोगों से पब्लिक सेलिब्रेशंस से दूरी बनाने को कहा है। एयरपोर्ट्स और रेलवे स्टेशंस पर उन राज्यों से आने वालों की रैंडम टेस्टिंग की जाएगी जहां कोविड के ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं।