पूर्व गृह मंत्री बूटा सिंह का 86 वर्ष की अवस्था मे निधन

नई दिल्ली: पूर्व गृह मंत्री बूटा सिंह का आज सुबह दिल्ली में 86 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. पीएम मोदी ने बूटा सिंह के निधन पर दुख जताया.
पीएम मोदी ने देश के पूर्व गृह मंत्री बूटा सिंह के निधन पर दुख जताते हुए ट्वीट किया, ‘बूटा सिंह जी एक अनुभवी प्रशासक के साथ-साथ गरीबों और दलितों के कल्याण की प्रभावी आवाज थे. उनके निधन से दुखी हूं. उनके परिवार और समर्थकों के प्रति मेरी संवेदना है. कांग्रेस नेता बूटा सिंह 8 बार रहे लोकसभा सदस्य रहे चुके थे.