अमिताभ बच्चन हुए कोरोना पॉजिटिव, मुंबई के नानावती अस्पताल में भर्ती
मुंबई: फ़िल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन को कोरोना संक्रमण के चलते मुबंई के नानावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस बात की जानकारी ट्वीटर पर ट्वीट करके उन्होंने खुद दी है. इससे पहले भी अमिताभ बच्चन कई बार रूटीन चेक अप के लिए अस्पताल में भर्ती हो चुके हैं.


अमिताभ बच्चन बहुत जल्द रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की आने वाली फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में दिखाई देने वाले हैं. इससे पहले फिल्म ‘गुलाबो-सिताबो’ में दिखाई दिए थे. इस फिल्म में उनके साथ आयुष्मान खुराना लीड रोल में थे.