Latest Posts
पीलीभीत राज्य 

अंतरराष्ट्रीय रेडक्रास दिवस पर रेड क्रॉस सोसायटी सदस्यों ने किया रक्तदान।

पीलीभीत। अंतरराष्ट्रीय रेडक्रास दिवस पर आज रेडक्रॉस सोसाइटी पीलीभीत के सदस्यों ने जिला अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में रक्तदान किया गया। रक्तदान के बाद रेड क्रॉस सोसायटी सदस्यों ने कोविड-19 महामारी में काम कर रहे करोना वारियर्स के लिए ताली बजा कर अभिनंदन किया।

सोसायटी ने रेडक्रॉस दिवस के शताब्दी वर्षगांठ पर स्थानीय जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ रतन पाल सिंह सुमन ने विधिवत फीता काटकर शिविर का उदघाटन किया। फिर कोरोना योद्धाओं के सम्मान में तालियां बजाकर उनका अभिवादन किया। शिविर में सौरभ अग्रवाल, हर्षल सिंह, मोहित सहगल, अनुपम भदौरिया, अतुल भदौरिया, शिवदत्त पांडेय ने रक्तदान किया।

इस अवसर पर एसीएमओ डॉ अश्विनी गुप्ता, सीनियर लैब टैकनीशियन नायाब रसूल, रेडक्रॉस सोसायटी के राज्य कमेटी सदस्य कलीम अतहर खान, आजीवन सदस्य अमिताभ अग्निहोत्री, साकेत सक्सेना, राकेश कुमार, सुखवीर सिंह भदौरिया, असित शुक्ला, अनिल अरोरा, विजय जायसवाल, विक्रम सेन सक्सेना मौजूद रहे। शिविर में मनोज कुमार, कपिल ने सहयोग किया।

Related posts

Leave a Comment

error: Content is protected !!