यूपी में भी बढेंगे शराब के दाम ,कैटेगरी के हिसाब से बढ़ाए गए शराब के दाम
@desk:लखनऊ।दिल्ली सरकार के बाद अब योगी सरकार ने शराब के शौकीनों की कैटेगरी के हिसाब से शराब के दामों में बढ़ोतरी की है l ये बढ़ोत्तरी आज रात के बाद होगी। गरीब तबके में इस्तेमाल होने वाली शराब में मामूली तो प्रीमियम क्लास में इस्तेमाल होने वाली शराब के दामों में कुछ ज़्यादा बढ़ोतरी की गई है l वहीं मिडिल क्लास का भी ध्यान रखा गया है

प्राप्त जानकारी के अनुसार,उत्तर प्रदेश में कोरोना covid 19 के खतरे को देखते हुए सरकार ने शराब महंगी कर दी गई है। सरकार का कहना है कि इससे न सिर्फ सरकार को रेवेन्यू होगा बल्कि अवैध शराब पर भी लगाम लगेगी। सरकार को उम्मीद है कि इससे 2070 करोड़ रुपये का अतिरिक्त रेवन्यू होगा।
यूपी में विदेशी शराब रेगुलर 180 एमएल तक का पौव्वा पर 20, अद्धा पर 30 और बोतल पर 50 रुपये बढ़ाए गए हैं। वहीं देशी शराब पर 5 रुपये प्रति पौव्वा बढ़ाये गये हैं। 75 वाला पौव्वा 80 रुपए में मिलेगा। विदेशी शराब इकानमी अब 180 एमएल पौव्वा 10,अद्धा 20 रुपये व बोतल 30 रुपये महंगी होगी l विदेशी शराब प्रीमियम 180 एमएल पौव्वा 100 रुपये, अद्धा 200 रुपये और बोतल 400 रुपये महंगी हुई।