Latest Posts
home उत्तर प्रदेश बदायूं बरेली राज्य 

राष्ट्र जागरण युवा संगठन एनजीओ प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष ने दिव्यांग बच्चों के लिए दान की ट्रेडमिल

बरेली। ट्रेडमिल एक व्यायाम उपकरण है जिसका उपयोग लोग दौड़ने या चलने के लिए करते हैं। इसे अक्सर जिम या फिटनेस सेंटर में देखा जाता है। इस दान का उद्देश्य स्कूल के छात्रों को व्यायाम करने और शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने में मदद करना हो सकता है।

आज राष्ट्र जागरण युवा संगठन एनजीओ प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष बेबी शर्मा ने वातसल्य सेवा संस्थान,रेज़ीडेंसी गार्डन में दिव्यांग बच्चों के लिए एक ट्रेडमिल दान दी और सभी बच्चों को भोजन भी कराया।
एनजीओ प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष बेबी शर्मा ने कहा कि स्कूल में ट्रेडमिल दान में देने से बच्चों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ सकती है और वे शारीरिक गतिविधि को अपने जीवन का एक नियमित हिस्सा बना सकते हैं। स्कूल में एक साथ ट्रेडमिल पर व्यायाम करने से छात्र एक-दूसरे के साथ जुड़ सकते हैं और एक-दूसरे का समर्थन कर सकते हैं। ट्रेडमिल का उपयोग करके छात्र अपने हृदय स्वास्थ्य, स्टैमिना और समग्र शारीरिक स्वास्थ्य में सुधार कर सकते हैं। ट्रेडमिल पर दौड़ने या चलने से कैलोरी बर्न होती है, जो वजन कम करने और उसे बनाए रखने में मदद कर सकती है। व्यायाम करने से तनाव कम होता है ।

इस मौके पर संस्थान की चेयरमैन श्रीमती चेतना सक्सेना, सचिव साहिल सक्सेना, नंदू सिंह,प्रियंका कपूर, सौरभ शर्मा, मनजीत सिंह, मनोज शर्मा,अशोक सक्सेना, अरुण शर्मा, सत्य प्रकाश ओबेराय,विजय शर्मा, कंचन शर्मा, हिमांशु ,प्रतीक, ओम,आशुतोष,राधिका,सोनम,अयान,सुधन, तनसुका, हंस,यश,पीहू, शिव,गौरव, वंश, उदित, भावना सक्सेना, निधि सक्सेना, प्रीति सक्सेना, सरिता तलवार आदि मौजूद रहे।

Related posts

Leave a Comment

error: Content is protected !!