Latest Posts
home उत्तर प्रदेश बदायूं बरेली राज्य 

नकली फूड इंस्पेक्टर की अवैध वसूली, खाद्य सुरक्षा विभाग ने कराई एफआईआर


बरेली। खाद्य सुरक्षा विभाग के नाम पर नगर निगम जोन-08 के कई क्षेत्रों में लंबे समय से फर्जीवाड़ा चल रहा है। विभाग में तैनात एक अधिकारी ने खुलासा किया है कि राम प्रसाद यादव खुद को फूड इंस्पेक्टर बताकर शहर में अवैध वसूली कर रहा है।
शहर के डीडीपुरम, हजियापुर, संजय नगर श्यामगंज, जाटवपुरा, नई बस्ती, माधोबाड़ी, गंगापुर आदि क्षेत्रों में खाद्य सामग्री विक्रेताओं को डराकर अवैध वसूली की जा रही है। पीड़ित ने मामले की शिकायत बारादरी पुलिस से की है।
पीड़ित अधिकारी ने उसे समझाने का प्रयास किया गया तो उसने फोन पर गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। यही नहीं, आरोपी ने खुले तौर पर कहा कि वह बरेली में 20-25 साल से सक्रिय है और पहले भी जेल जा चुका है लेकिन आज तक कोई उसका कुछ नहीं बिगाड़ सका है। बताया गया कि आरोपी खुद को सरकारी कर्मचारी बताते हुए दुकानदारों को डराता है और कानून का भय दिखाकर पैसों की मांग करता है। मामले की गंभीरता को देखते हुए खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने प्रशासन से इस फर्जीवाड़े के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है।
इस तरह की घटनाएं विभाग की छवि को धूमिल कर रही हैं और आम व्यापारियों में डर पैदा कर रही हैं। खाद्य सुरक्षा अधिकारी मुकेश ने इस मामले बारादरी थाने में तहरीर देकर आरोपी पर एफआईआर दर्ज कराई है। वहीं संबंधित सभी तथ्यों और साक्ष्यों को प्रशासन को सौंपते हुए तत्काल प्रभाव से कार्रवाई की मांग की है। प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी की गतिविधियों की निगरानी की जा रही है।

Related posts

Leave a Comment

error: Content is protected !!