Latest Posts
home उत्तर प्रदेश बदायूं बरेली राज्य 

फर्जी फोन पे एप से ठगी का नया तरीका, फर्जी ट्रांजेक्शन दिखा कर दुकानदारों से ठगी करने वाले दो ठगो को पुलिस ने किया गिरफ्तार,एक फरार

रिपोर्ट; नन्द किशोर शर्मा

बरेली (फतेहगंज पूर्वी) पुलिस ने PhonePe की तरह दिखने वाले एक फर्जी ऐप का उपयोग कर दुकानदार से 1160 रुपये की ठगी करने वाले दो शातिर ठगों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 318(4) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और विधिक कार्रवाई की जा रही है।

ठगी की वारदात और गिरफ्तारी

दिनांक 17 अप्रैल 2025 को वादी संयम प्रियदर्शी निवासी बाजार जनूबी, थाना फतेहगंज पूर्वी की शिकायत पर मु0अ0सं0 152/2025 पंजीकृत किया गया था। वादी ने आरोप लगाया कि दो युवकों ने एक मेडिकल स्टोर से खरीदारी कर फर्जी ऐप के जरिए भुगतान का झांसा देकर 1160 रुपये की ठगी की।

पुलिस ने जांच करते हुए अभियुक्तों समर्थ सिंह उर्फ क्रिस तोमर (उम्र 19 वर्ष) और चाणक्य नईर उर्फ आदि गुप्ता (उम्र 19 वर्ष), निवासी मोहल्ला महादेव, थाना कोतवाली फरीदपुर, बरेली को हिरासत में लिया है।

अपराध का तरीका बेहद चालाकी भरा

पुलिस पूछताछ में दोनों अभियुक्तों ने बताया कि वे अपने साथी युवराज सिंह चौहान के साथ मिलकर PhonePe जैसी दिखने वाली एक नकली ऐप का इस्तेमाल करते थे। ये लोग दुकानदारों से सामान खरीदते और फर्जी ऐप के माध्यम से भुगतान करने का दिखावा करते। ऐप असली PhonePe जैसा दिखता था और ट्रांजेक्शन स्क्रीन बिल्कुल असली लगती थी, जिससे दुकानदार को लगता कि भुगतान हो गया है। वास्तव में कोई ट्रांजेक्शन होता ही नहीं था।

Related posts

Leave a Comment

error: Content is protected !!