Latest Posts
home उत्तर प्रदेश बदायूं बरेली राज्य 

बुलेट बचा कर निकालने को कहा तो समुदाय विशेष के लोगों ने घर में घुसकर पीटा, दस घायल

बरेली (सिरौली)। गेहूं काटकर लौट रहे युवक के पास से बुलेट निकालने से मना करने पर समुदाय विशेष के लोगों ने घर में घुसकर मारपीट व पथराव किया जिसमें महिलाओं समेत दस लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है जिनमें से करन को रेफर कर दिया है। सीओ ने मौके पर पहुंचकर लोगों से जानकारी ली। मामला दो समुदायों का होने के कारण गांव में पुलिस तैनात कर दी है।
थाना सिरौली के गांव अजमेर के करन सिंह कश्यप का बेटा सौरभ गेहूं काटकर घर लौट रहा था तभी गांव में आने पर गांव के दूसरे समुदाय के तीन युवक मुन्नन बेग, रियासुद्दीन तथा हसनैन अली बुलेट से आए और उन्होंने बुलेट सौरभ के पास से सटाकर निकाली जिसका सौरभ ने विरोध किया तो बुलेट सवार युवकों ने उसकी पिटाई कर दी। सौरभ ने घर पहुंचकर परिजनों को बताया तभी उसके युवकों के घर शिकायत करने पहुंचे तभी दोनों पक्षों का रास्ते में आमना-सामना हो गया वहां से लोगों ने समझा बूझाकर दोनों पक्षों को वापस कर दिया। बताया गया कि इसके बाद समुदाय विशेष के सौ के आसपास लोग हाथों में लाठी-डंडे व छुरी लेकर करन के घर पहुंच गए और वहां महिलाओं और बच्चों से जमकर मारपीट और पथराव किया जिसमें करन व उनकी पत्नी मीरा,बेटा सौरभ, रिषभ, बाबू, जितेंद्र,सतीश की पत्नी लक्ष्मी, माया, किरन तथा एक लड़की नंदिनी घायल हो गए। वहीं दूसरे पक्ष से मुनन और हसनैन अली घायल हुए हैं। सूचना पर थानाध्यक्ष रामरतन सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को तत्काल रामनगर पीएचसी भेज दिया। जहां डाक्टरों ने करन और उनकी पत्नी की हालत गंभीर देखकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया बाकी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया है। सूचना पर सीओ मीरगंज अंजनी कुमार तिवारी भी गांव पहुंचे और लोगों से जानकारी ली। गांव में पुलिस तैनात कर दी गई है।

Related posts

Leave a Comment

error: Content is protected !!