पुलिस ने ट्रक चोरी और फर्जी बीमा क्लेम करने वाले गैंग को दबोचा, दो चोरी के ट्रक फर्जी नम्बर प्लेट और जाली दस्तावेज के साथ पांच चोर गिरफ्तार
बरेली। कैंट पुलिस और एसओजी (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) की टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए ट्रक चोरी और फर्जी बीमा क्लेम करने वाले एक संगठित गैंग का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने गैंग के पांच सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। इनके कब्जे से दो चोरी के ट्रक, फर्जी नंबर प्लेट और जाली दस्तावेज बरामद किए गए हैं।
आरोपियों को थाना कैंट और ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए आरोपियों में शाकिर उर्फ भूरा, मास्टर आरिफ, सोहेल, सैफुद्दीन और इशाक अली शामिल हैं।
पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ है कि यह गैंग ट्रकों की फर्जी चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवा कर फाइनेंस कंपनियों से बीमा क्लेम हासिल करता था। गैंग का हर सदस्य अलग-अलग भूमिका निभाता था — कोई ट्रक चोरी करता था, कोई इंजन और चेचिस नंबर बदलता था, कुछ सदस्य फर्जी मुकदमे दर्ज करवाते थे और फर्जी नंबर प्लेट बनवाते थे। अब तक गैंग ने 50 से अधिक झूठे क्लेम किए हैं।
एसपी सिटी मनीष पारीक ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ थाना कैंट में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब गैंग के अन्य फरार सदस्यों की तलाश में जुटी हुई है।