Latest Posts
home उत्तर प्रदेश बदायूं बरेली राज्य 

केंद्र प्रभारी अनुपस्थित,गेहूं की जगह केंद्र पर मिले उपले, FIR दर्ज़

बरेली: डीएम की सख्ती के बाद गेहूं खरीद में लापरवाही करने वाले केंद्र प्रभारियों पर कार्रवाई का सिलसिला मंगलवार से शुरू हो गया। पिछले सप्ताह डीएम ने गेहूं खरीद की समीक्षा की थी।
▶️नैफेड द्वारा संचालित क्रय केंद्र कचनारी गोटिआ का आज खाद्य एवं विपणन अधिकारी द्वारा amo कृष्णदास के साथ 1.30 pm पर औचक निरीक्षण किया गया।
निरिक्षण के दौरान केंद्र प्रभारी अनुपस्थित पाये गये।
▶️केंद्र पर ऑनलाइन पोर्टल के अनुसार 0.5 mt की खरीद हुई थी, वह भी केंद्र पर नहीं पाया गयी। केंद्र पर आवश्यक उपकरण, अभिलेख भी नहीं पाए गए। कृषको के लिए कोई सुविधा भी नहीं थी और केंद्र पर साफ सफाई भी नहीं थी।
▶️उक्त कृत्य के दृष्टिगात केंद्र प्रभारी नैफेड अर्जुन आर्या पर नबाबगंज थाने मे सुसंगत धाराओं मे प्राथमिकी दर्ज कराई गईं हैं।

Related posts

Leave a Comment

error: Content is protected !!