Latest Posts
home उत्तर प्रदेश बदायूं बरेली राज्य 

तेज रफ्तार बनी काल , बाइक सवार दो दोस्तों की मौत


बरेली। शाहजहांपुर नेशनल हाईवे पर रविवार सुबह फरीदपुर क्षेत्र में तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकराकर दूसरी लेन में जा गिरी, जहां सामने से आ रहे अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
मृतकों की पहचान उन्नाव जनपद के मारवी थाना क्षेत्र स्थित ग्राम विलकीपुर निवासी 34 वर्षीय सूरज पुत्र शोभालाल और कुशीनगर जनपद के हाथा थाना क्षेत्र के ग्राम धारा बुजुर्ग निवासी 25 वर्षीय गोलू अली पुत्र मोमुद्दीन के रूप में हुई है। दोनों युवक चंडीगढ़ से बाइक द्वारा अपने घर के लिए निकले थे।
स्थानीय लोगों के अनुसार रविवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे दोनों फरीदपुर क्षेत्र में नेशनल हाईवे स्थित नदिया अशोक गांव के पास पहुंचे ही थे कि तेज रफ्तार के कारण उनकी बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार उछलते हुए सड़क की दूसरी लेन में जा गिरे, जहां वे एक अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए।
घटना की सूचना मिलते ही फरीदपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। हादसे के वक्त मृतकों के अन्य साथी भी अलग-अलग बाइकों से उनके साथ यात्रा कर रहे थे। साथ चल रहे हरदोई के माधोगंज थाना क्षेत्र के ग्राम गौसगंज निवासी शुभम पुत्र रामजीवन ने पुलिस को तहरीर दी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। हादसे के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

Related posts

Leave a Comment

error: Content is protected !!