Latest Posts
home उत्तर प्रदेश बदायूं बरेली राज्य 

SDM से बच्चे और उसके पिता ने लगाई गुहार

  • 5 चक्कर लगाने के बाद टोकन मिलने के बाद भी आधार कार्ड में बायोमैट्रिक अपडेट नहीं हुआ

बरेली : आज के दौर में आधार कार्ड एक अहम दस्तावेज है. बच्चे के 5 साल के होने के बाद आधार कार्ड को बायोमिट्रिक अपडेट कराना जरूरी होता है.
एक युवक कई महीनो से अपने बच्चे के आधार कार्ड मे संशोधन करवाने के लिए पोस्ट ऑफिस के चक्कर लगा रहा है। थक हारकर उसने मामले की शिकायत उपजिलाधिकारी और आईजीआरएस जनसुनवाई पोर्टल पर दर्ज़ कराई।
मीरगंज का एक स्कूली बच्चा बायोमैट्रिक अपडेट कराने के लिए मीरगंज डाकखाने में पांच बार चक्कर लगा चुका है। अब उसने अपने पिता के साथ एसडीएम मीरगंज से गुहार लगाई।
मीरगंज डाकखाने में अपार्टमेंट देने के बाद भी आधार कार्ड में बायोमैट्रिक अपडेट नहीं हो रहा है। जिससे राशन कार्ड धारकों की ई-केवाईसी भी नहीं हो पा रही है।
गुरुवार को *दियोरिया अब्दुल्लागंज निवासी राकेश दिवाकर* ने उप जिलाधिकारी मीरगंज तृप्ति गुप्ता को प्रार्थना पत्र दिया जिसमें कहा कि मैं अपने पुत्र अर्जुन के आधार कार्ड में बायोमैट्रिक अपडेट कराने के लिए आवेदन किया था जिसमें डाकघर मीरगंज में 1 फरवरी 2025 को आधार कार्ड बनवाने का टोकन दे दिया था। तब से प्रार्थी चार बार डाकघर मीरगंज के चक्कर लगा चुका है लेकिन वहां तैनात कर्मचारी उसकी सुन नहीं रहे हैं। राकेश दिवाकर 3 अप्रैल को पुनः पांचवीं बार आधार कार्ड में संशोधन कराने के लिए अपने पुत्र को लेकर गया था वहां तैनात कर्मचारियों ने सोमवार को आने के लिए कहा दिया।
राकेश दिवाकर ने बताया मैं एक देहाड़ी मजदूर व्यक्ति हूं अगर ऐसी ही डाकघर के चक्कर लगाता रहा तो बच्चे भुखमरी की कगार पर पहुंच जाएंगे मेरा बच्चा स्कूल जाता है अगर रोज़ रोज़ डाकखाने के चक्कर लगाता रहा तो वह स्कूल कैसे जाएगा।
मीरगंज उपजिलाधिकारी तृप्ति गुप्ता ने बताया डाकखाना में आधार कार्ड को लेकर शिकायत मिली हैं मैंने तत्काल नायब तहसीलदार अरविंद कुमार को मौके पर भेजा है।

Related posts

Leave a Comment

error: Content is protected !!