योग प्रशिक्षकों ने मानदेय वृद्धि को लेकर सौंपा ज्ञापन
रिपोर्ट:विभाकर उपाध्याय
लखीमपुर खीरी।आयुष हैल्थ वेलनेस सेंटर एवम् योग एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के लखनऊ मंडल अध्यक्ष श्री मुरलीधर वर्मा के नेतृत्व में योग प्रशिक्षकों की समस्याओं के संबंध में क्षेत्रीय आयुर्वेदिक यूनानी अधिकारी महोदय को ज्ञापन दिया गया।
उसके बाद सभी योग प्रशिक्षक/प्रशिक्षकाएं एकत्र होकर माननीय विधायक श्री योगेश वर्मा से मिले तथा मुख्यमंत्री को संबोधित अपना मांग पत्र विधायक जी को भी दिया।
मंडल अध्यक्ष श्री मुरलीधर वर्मा ने बताया पिछले चार वर्षों से योग प्रशिक्षकों द्वारा पूर्ण निष्ठा से कार्य किया जा रहा है,किंतु योग प्रशिक्षकों का मानदेय एक रुपया नहीं बढ़ा है।
जबकि आयुष योग वेलनेस सेंटर में कार्यरत योग प्रशिक्षकों को हर वर्ष 5 प्रतिशत वेतन वृद्धि हो जाती है,जबकि योग वेलनेस और हैल्थ वेलनेस दोनों आयुष मिशन दोनों एक ही विभाग द्वारा संचालित है।
इसके साथ साथ जिला अध्यक्ष शिवम मिश्रा ने बताया योग प्रशिक्षकों की प्रमुख मांग यह है प्रदेश सरकार द्वारा आउटसोर्स/संविदा कर्मी की नियमावली बनाई जा रही है आयुष हैल्थ वेलनेस सेंटर एवम् योग एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की प्रमुख मांग है कि योग प्रशिक्षकों को नियमित करके स्थाई रोजगार दिया जाए।
आयुर्वेद की चिकित्सालय सूने पड़े थे जब से आयुर्वेद चिकित्सालयों में योग प्रशिक्षकों की नियुक्ति हुई है तब से आयुर्वेद और योग लाभार्थियों की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है।
मंडल अध्यक्ष श्री वर्मा ने बताया अब तक महाकुंभ में 1.21 लाख श्रद्धालुओं ने योग और आयुर्वेद से लाभ लिया है।
आयुष हैल्थ वेलनेस सेंटर एवम् योग एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की सरकार से मांग है आयुर्वेद/यूनानी/होम्योपैथी चिकित्सालयों में कार्यरत योग प्रशिक्षकों को नेशनल हेल्थ मिशन की तर्ज पर नियमित नियुक्ति और सम्मानजनक वेतन दिया जाए।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष मुरलीधर वर्मा जिला अध्यक्ष शिवम मिश्रा,सिंपल वर्मा,आदित्य वर्मा,अनामिका वर्मा,पुष्पेंद्र वर्मा,सोनू यादव,सर्वेश कुमार,निधि पाण्डेय,कमलेंद्र मिश्रा,पूजा पांडेय,प्रदीप कुमार,सुशीला देवी,नितेश तिवारी,स्नेहलता,रंजीत मिश्रा, सिमकी तिवारी,अनिल चौधरी,प्रतिमा शुक्ला,शिवम मिश्रा,सीमा देवी,अभय दीक्षित,गीता देवी,अलका शुक्ला,स्वयं प्रभा सुमन राजपूत,योगेश शर्मा,सृष्टि दीक्षित सहित जिले के सभी योग प्रशिक्षक उपस्थित रहे।