25 हज़ार के इनामी शातिर लुटेरे को मुठभेड़ के दौरान किया गिरफ्तार
- 1तमंचा,2 जिंदा कारतूस एक चोरी की मोटरसाइकिल और मोबाइल बरामद
बरेली। इज्जतनगर थाने की पुलिस ने देर रात सघन चैकिंग के दौरान एक शातिर लुटेरे कलैक्टर को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया आरोपी 25 हज़ार रुपये का इनामी था और थाना क्योलडिया पर वांछित चल रहा था पुलिस ने उसे चितुपुरा की पुलिया के पास घेर लिया लेकिन आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी जिससे चौकी प्रभारी धर्मेन्द्र बिश्नोई और कांस्टेबल धनीष सक्सेना घायल हो गए पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी को पैर में गोली लगी और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है आरोपी के पास से एक तमंचा 1 खोखा कारतूस 2 जिंदा कारतूस चोरी की मोटरसाइकिल और मोबाइल बरामद हुआ आरोपी के खिलाफ करीब 25 मुकदमे दर्ज है वह जिले के विभिन्न थानों में वांछित चल रहा था गिरफ्तार अभियुक्त का और घायल पुलिस कर्मियों का इलाज जिला अस्पताल में कराया जा रहा है आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।