Latest Posts
home उत्तर प्रदेश बदायूं बरेली राज्य 

कुतुबखाना पर अतिक्रमण हटाने पर नोंकझोंक

  • सिटी मजिस्ट्रेट और एसपी ट्रैफिक पहुंचे, 60 हजार जुर्माना


बरेली। सड़कों से अतिक्रमण को हटाने के लिए गुरुवार को नगर निगम, पुलिस प्रशासन का संयुक्त अभियान चलाया गया। तकरीबन साढ़े 4 घंटे चले इस अभियान में रोड के किनारे बैठे अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई की गई। अभियान के दौरान दुकानदारों और टीम के बीच नोंकझोंक हुई। इस अभियान में 60 हजार का जुर्माना वसूला गया है।
अभियान में सिटी मजिस्ट्रेट राजीव कुमार शुक्ला, एसपी ट्रैफिक मोहम्मद अकमल खां और अपर नगर आयुक्त सुनील कुमार यादव टीम के साथ कुतुबखाना पहुंचे। उन्होंने राजस्व निरीक्षक सचिदानंद सिंह, नीरज गंगवार व प्रवर्तन दल को बुलाया। अभियान के तहत सबसे पहले कुमार टाकीज से सराय खाम रोड तक अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की गई। इसके बाद कुतुबखाना चौक से बड़ा बाजार से साप्ताहिक बाजार हटाने की कार्रवाई की गई। रोड किनारे अतिक्रमण करने वालों को खदेड़ा गया। सामान जब्त करने की कार्रवाई की गई। इसके बाद कुतुबखाना चौक से जिला अस्पताल रोड से नावल्टी तक अभियान चलाया।
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में 26 दिसंबर को हुई जिला व्यापार बंधु बैठक में निर्देश दिए गए थे। जिसमें कुतुबखाना सब्जी मंडी रोड से कुमार टाकीज से सराय खाम होते हुए बांसमंडी रोड पटरी से अस्थाई अतिक्रमण हटाने का मामला उठा था।
अतिक्रमण हटाने के लिए टीम जैसे ही कुतुबखाना पर पहुंची तो भगदड़ मच गई। कुछ दुकानदारों तक टीम आने की सूचना पहले की पहुंच गई थी। टीम जब तक वहां पहुंची अतिक्रमणकारियों ने अपने अपने सामान को ठेलों में भरकर वहां से भाग निकले। जब टीम पहुंची तो रोड एक दम अतिक्रमण मुक्त मिला। वहां भीड़ जरूरी थी लेकिन अतिक्रमण करने वाले नहीं थे।

Related posts

Leave a Comment

error: Content is protected !!