प्लाट मे टिन शेड डालकर सामूहिक नमाज पड़ने का ड्रोन से बनाया वीडियो, किया वायरल
- पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही मे जुटी
बरेली से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां जुमे की नमाज पढ़ने को लेकर ग्राम प्रधान समेत 4 लोगों के खिलाफ केस दर्ज हुआ है. दरअसल ये सभी एक अस्थायी शेड में जुमे की नमाज अदा कर रहे थे. इनके पास इसकी अनुमति भी नहीं थी.
दरअसल त्योहारों और गणतंत्र दिवस को लेकर जिले में निषेधाज्ञा लागू है. ऐसे में इस मामले को लेकर पुलिस ने 7 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. बताया जा रहा है कि बिना परमिशन के 20 से अधिक लोग नमाज पढ़ रहे थे. इसको लेकर हिंदू संगठनों ने पुलिस से शिकायत की थी.
क्षेत्र के जाम सावंत शुमाली गांव में एक जमीन पर 20 से अधिक लोग जमा हुए और सभी ने जुम्मे की नमाज पढ़ना शुरू कर दिया. एक टिन शेड में ये नमाज पढ़ी गई और इसके लिए इनके पास प्रशासन की परमिशन भी नहीं थी
घटना की जानकारी हिंदू संगठनों ने पुलिस को दी. सोशल मीडिया पर भी पुलिस से कार्रवाई करने की मांग की गई. इसके बाद पुलिस एक्टिव हुई. पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया. एसएचओ का कहना है कि घटना के ड्रोन वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किए जा रहे हैं. पुलिस कार्रवाई कर रही है.
पुलिस ने इस मामले में ग्राम प्रधान आरिफ, छोटे अहमद, अकील अहमद, मोहम्मद शाहिद को गिरफ्तार कर लिया है. इसी के साथ इस मामले में पुलिस ने मोहम्मद आरिफ, कादिर अहमद और मुजम्मिल के खिलाफ भी केस दर्ज किया है. फिलहाल पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है. ये मामला चर्चाओं में बना हुआ है.