बरेली:पाकिस्तानी महिला 9 वर्षों से फर्जी दस्तावेजों के आधार पर करती रही नौकरी,हुई बर्खास्त,मुकदमा दर्ज
रिपोर्ट:नन्दकिशोर शर्मा
बरेली।बरेली में एक पाकिस्तानी महिला द्वारा फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नौकरी करने का मामला सामने आया हैं। जिस पर गम्भीर धाराओं में मुकदमा पंजिकृत कर किया गया है।
खण्ड शिक्षाधिकारी भानु शंकर गंगवार ने फतेगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के माधोपुर प्राथमिक विद्यालय में तैनात पाकिस्तानी महिला के विरुद्ध fir दर्ज करवाई है। जानकारी के अनुसार महिलाफर्जी दस्तावेजों के आधार पर नौकरी कर रही थी। पाकिस्तानी महिला शुमायला पुत्री एस ए खान निवासी बजरोही टोला रामपुर ने 6 नवम्बर 2015 को माधोपुर प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापिका के पद पर नियुक्ति हासिल की थी। निवास स्थान प्रमाणपत्र के वरीफिकेशन में महिला द्वारा प्रस्तुत किये गए निवास प्रमाण पत्र फर्जी पाए गए। और महिला पाकिस्तानी निवासी होना लाया गया।जिस पर विभाग ने कार्यवाई करते हुए खण्ड शिक्षाधिकारी द्वारा पुलिस को दी गयी तहरीर के आधार पर गंभीर धाराओं में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है।
पाकिस्तानी महिला पर शुमायला खान फर्जी दस्तावेजों के आधार पर पिछले नौ सालों से नौकरी कर रही थी।फिलहाल पाकिस्तानी महिला की बर्खास्त कर दिया गया है। पाकिस्तानी महिला फरार है, पुलिस उसकी तलाश कर रही है।