Latest Posts

क्षेत्राधिकारी के आदेश पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज।

बरखेड़ा।पीड़ित महिला ने पुलिस क्षेत्राधिकारी को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि प्रार्थनी की शादी करीब 6 वर्ष पूर्व शिवकुमार उर्फ सुरेश कुमार पुत्र दीपचंद निवासी ग्राम पिपरिया सन्तोष थाना माधौटाडा जिला पीलीभीत के साथ हिन्दू रीति रिवाज के साथ सम्पन्न हुई थी।मेरे पिता ने अपनी सामर्थ्य से अधिक दहेज व उपहार नकदी देकर 5 लाख रुपये खर्च कर विवाह किया था।शादी में मिले दहेज से पति व ससुराली जन खुश नही हुए और दहेज की मांग करने लगे।मैंने व मेरे पिता ने और दहेज देने असमर्थता जताई तभी पति सहित ससुराली जन एक राय होकर प्रार्थनी के साथ मारपीट करते हुए शारीरिक व मानसिक यातनाए देने लगे मैंने अपने पुत्र के भविष्य को देखते परिवार को बिखरने से बचाने को पूरा प्रयास किया।लेकिन एक दिन मैंने अपने पति को उनकी चाची के आपत्ति जनक हालत में देख लिया।जिसकी शिकायत मैंने अपने सास ससुर व चचिया ससुर से शिकायत की जिस पर उक्त पति शिवकुमार,ससुर दीपचंद,सास माया देवी,ननद सविता,चचिया सास संगीता व चचिया ससुर धर्मपाल ने एक राय होकर प्रार्थनी व बच्चें सहित मारपीट कर व जान से मारने की धमकी देते हुए घर से निकाल दिया।पुलिस ने क्षेत्राधिकारी के आदेश पर 6 लोगो के खिलाफ दहेज उत्पीड़न व मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

Related posts

Leave a Comment

error: Content is protected !!