बरेली:भीषण गर्मी के चलते जंक्शन पर आर्मी के एमसीओ का आउटडोर यूनिट फटा
रिपोर्ट:नन्दकिशोर शर्मा
बरेली। भयंकर गर्मी के चलते जंक्शन पर आर्मी के एमसीओ का आउटडोर यूनिट फट गया। उसमें आग लग गई। पूरी बिल्डिंग में धुआं भर गया। जंक्शन पर अफरातफरी मच गई।आर्मी की फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।
एसी की आउटडोर यूनिट में लगी आग
आग की घटना गुरुवार सुबह लगभग साढ़े 11 बजे की है। जंक्शन स्थित एमसीओ की छत पर एसी की आउटडोर यूनिट में आग लगने के बाद एक के बाद एक दो तेज धमाके हुए। लोगों में अफरा-तफरी मच गयी। एमसीओ की छत पर लगी फाइबर की शीट तेजी से जलने लगी। सूचना मिलने के बाद सेना के 42 सप्लाई डिपो से अग्निशमन वाहन पहुंचा इसके बाद आग को बड़ी मुश्किल से बुझाया गया।
जंक्शन पर बिजली की आपूर्ति लगभग आधा घंटा रखनी पड़ी बंद
इसके चलते जंक्शन पर बिजली की आपूर्ति लगभग आधा घंटा के लिए बंद रखनी पड़ी। रेलवे के बिजली विभाग और आरपीएफ का स्टाफ मौके पर पहुंचा। बताया जा रहा है कि गर्मी की वजह से आग लगी। फिलहाल रेल और एमसीओ के अधिकारी मिलकर मामले की जांच कर रहे हैं।