20 हजार की रिश्वत लेते लेखपाल गिरफ्तार, एंटी करप्शन टीम के चढ़ा हत्थे
बरेली । पैमाइश के नाम पर 20 हजार की रिश्वत मांगने के आरोप में एंटी करप्शन टीम ने पीलीभीत के लेखपाल को गिरफ्तार कर किया है। उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत थाना सुभाषनगर में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही हैं। उसके बाद उसे जेल भेजा जाएगा।
आंवला में बिशारतगंज के गांव ढका के रहने वाले प्रद्युम्न ने बताया कि चकबंदी लेखपाल नितेश माहेश्वरी ने उसकी जमीन की पैमाइश के नाम पर 20 हजार की रिश्वत मांगी थी।