Latest Posts
home उत्तर प्रदेश दिल्ली बरेली राज्य राष्ट्रीय 

बरेली की घटना को लेकर राहुल गांधी ने वीडियो पोस्ट करके कही ये बात।

बरेली।  नवाबगंज तहसील परिसर में चौकीदार को राइफल की बट से दो होमगार्डों द्वारा सार्वजनिक रूप से पीटने का वीडियो वायरल होने के बाद राहुल गांधी ने  वीडियो पोस्ट किया।

राहुल गांधी ने वीडियो पोस्ट करके बोला

नरेंद्र मोदी और भाजपा गरीबों का सबसे ताकतवर हथियार ‘संविधान’ उनसे छीन लेना चाहते हैं।
अगर आप संविधान की रक्षा के लिए नहीं खड़े हुए तो आपके अधिकार छीन कर आत्मसम्मान को रोज़ रौंदा जाएगा – जैसा बरेली में हुआ, वो देश भर में होगा।
इसलिए अपनी कमर कस लीजिए और सत्ता से उखाड़ फेंकिए संविधान के विरोधियों को।

 

प्रियंका गांधी ने विडियो पोस्ट कर लिखा


जनता को राशन मिलता है क्योंकि इस देश में हर नागरिक को भोजन का अधिकार मिला हुआ है। अनाज किसानों का उगाया हुआ, वितरण में खर्च होने वाला धन जनता का, क्या भाजपा सरकार जनता का थोड़ा सा धन जनता पर खर्च करके उसे ही बंधक बनाना चाहती है? इन पुलिसकर्मियों को यह हिम्मत कहां से मिली कि वे भाजपा के लठैत की तरह बर्ताव करें और हमारे दलित भाई पर इस तरह क्रूरता बरतें?

आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने ट्वीट कर लिखा

दलित को कुचलने के लिए चाहिए 400 पार।
इस दलित युवक जानवर की तरह पीटने की घटना को याद रखना BJP की जमानत ज़ब्त कराना।

Related posts

Leave a Comment

error: Content is protected !!