Latest Posts
home उत्तर प्रदेश पीलीभीत राज्य 

अज्ञात चोर रेस्टोरेन्ट में घुसकर दो चाँदी की मूर्ती चुराकर फरार

बरखेड़ा।अज्ञात चोरों के द्वारा चांदी की लक्ष्मी गणेश की दो मूर्ति सहित लगभग डेढ़ लाख रुपए नगदी पर से शातिर चोरों ने हाथ साफ किया वही बताया जा रहा है कि होटल मालिक के लड़के की शादी थी होटल स्वामी परिजन सहित लड़के की शादी में बरेली गए हुए थे।


इसी बीच शातिर चोरों ने फायदा उठाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया।इससे पूर्व मे एक बार जयगुरुदेव होटल पर लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया।कस्बे के जय गुरुदेव होटल एंड रेस्टोरेंट का मामला है होटल के स्वामी ने बताया साढ़े तीन लाख रुपये की चाँदी की मूर्ती व डेढ़ लाख की नकदी और 16 चाँदी के सिक्के और चार जोड़ी कुंडल सहित कुल सात लाख रुपये की चोरी कर ले गए सूचना पर पुलिस सीसीटीवी की फुटरेज खंगाल रही है।

Related posts

Leave a Comment

error: Content is protected !!