डंफर ने ट्रैक्टर ट्राली में मारी टक्कर, 2 बच्चे सहित एक ही परिवार के चार की मौत, अन्य घायल

बरेली।नाम करण संस्कार से लौटते समय डंफर ने ट्रैक्टर ट्राली में टक्कर से 2 बच्चे सहित एक ही परिवार के चार की मौत हो गयी और 10 से अधिक घायल हो गए वहीं कुछ की हालत गम्भीर बत्स्यि जा रही है।
बरेली के गांव हल्दी खुर्द से भतीजी के यहां मुरादाबाद नाम करण संस्कार में शामिल होकर लौटते समय जिला रामपुर के मिलक कोतवाली छेत्र बाई पास पर ट्रैक्टर ट्राली में पीछे से डंफर ने जोरदार टक्कर मारी ।टक्कर लगने से एक ही परिवार के दो बच्चे सहित चार लोगो की मौके पर ही मौत हो गई ट्रैक्टर ट्राली में सवार एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए जिसमे कुछ की हालत गम्भीर हे सभी घायल निजी अस्पताल में भर्ती हैं। गांव में सूचना मिलते ही परिवार सहित गांव मैं चीख पुकार मच गई सभी मिर्तकों के शब रामपुर से पोस्टमार्टम होकर पहुचेंगे गांव परिवार की महिलाओं का रोरो कर बुरा हाल है ।
