बरेली में PM मोदी का चेंजओवर आज

बरेली : सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का त्रिशूल एयरपोर्ट पर चेंजओवर होगा है। इसको लेकर एसपीजी ने डेरा डाल रखा है। एयरपोर्ट के आसपास बड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों की तैनाती कर दी गई है। वह संभल से आने के बाद यहां से लखनऊ के लिए रवाना होंगे।
दरअसल, संभल के ऐचोड़ा कंबोह के कल्कि धाम शिलान्यास समारोह में प्रधानमंत्री शामिल होंगे। पहले संभावना थी कि यहां एयरपोर्ट पर चेंजओवर के बाद प्रधानमंत्री संभल रवाना होंगे, लेकिन अब वह सीधे समारोह में शामिल होंगे। वहां रुकने के बाद 12.25 से 12.30 के बीच त्रिशूल एयरपोर्ट पर आएंगे।
5 से 10 मिनट के चेंजओवर के बाद प्रधानमंत्री यहीं से लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे। वह लखनऊ में जीबीसी (ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी) में शामिल होंगे।