5000 की रिश्वत लेते जेई और लाइनमैन गिरफ्तार।
- एंटी करप्शन टीम की बड़ी कार्रवाई

रिपोर्ट:नन्दकिशोर शर्मा
बरेली । बरेली की एंटी करप्शन टीम ने पांच हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों बिजली विभाग के जेई और लाइनमैन को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। दोनों के खिलाफ सुभाष नगर थाने में गंभीर धाराओ में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। आरोप है कि जेई सूरज लाल गुप्ता लाइन कुली नरेन्द्र सिंह रावत ने शिकायतकर्ता से क़ानूनी कार्रवाई का डर दिखाकर पांच हजार रुपए की रिश्वत की मांग कर रहे थे ।