बरखेड़ा में पत्रकार संगठन का स्थापना दिवस समारोह संपन्न हुआ।

पीलीभीत। बरखेड़ा कस्बे मे पत्रकारों ने रविवार को एक रेस्टोरेंट मे पत्रकार स्थापना दिवस मनाया जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व चेयरमैन हाजी जमील अहमद एवं थाना प्रभारी निरीक्षक मृदुल कान्त शुक्ला द्वारा कस्बे व क्षेत्र के पत्रकारों को शील्ड व शाल देकर सम्मानित किया गया। नवागत थाना प्रभारी निरीक्षक मृदुल कांत शुक्ला ने कहा की मीडिया और पुलिस का हमेशा साथ रहता है दोनों समाज के लिए काम करते हैं ऐसे में कोई भी संदेश या ग़लत सूचना से जनता में गलत और भ्रम उत्पन्न होता है अतः पत्रकारों को हर खबर पूरी पड़ताल कर सही और सटीकता से प्रकाशित करनी चाहिए वहीं पूर्व चेयरमैन ने भी कहा कि पत्रकार समाज का आईना है इसलिए पत्रकार की जिम्मेदारी समाज हित में निष्ठावान होनी चाहिए।

इस मौके पर पूर्व चेयरमैन ने थाना प्रभारी निरीक्षक शील्ड व शाल पहनाकर सम्मानित किया। वही पत्रकार संगठन की ओर से मुख्य अतिथियों का स्वागत किया गया। बरखेड़ा पत्रकार संगठन की कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें सत्य प्रकाश सक्सेना तथा मो0 सादिक को संरक्षक वनाया गया एवं इसरार अहमद को संगठन का अध्यक्ष बनाया गया हरीओम वर्मा, शिवकुमार को उपाध्यक्ष, महामंत्री पवन सक्सेना, संगठन मंत्री जैनुल सिद्दीकी, व रूपकिशोर जोशी, कोषाध्यक्ष मनोज सक्सेना, विधिक सलाहकार अवधेश गुप्ता, मीडिया प्रभारी बिमलेश कुमार, अवध सक्सेना मंत्री वही मुकेश गुप्ता, जगदीश साहू, राहुल शर्मा, सेठ मोहम्मद अनस, रामपाल प्रजापति,बैभव,गुप्ता व संगठन के सदस्य लोग मौजूद रहे।