भारोत्तोलन में बरखेड़ा के खिलाड़ियों का रहा दबदबा।

बरखेड़ा।क़स्बे में पहली बार 3 स्टार जीम के द्वारा भारोत्तोलन की प्रोति-
योगता का आयोजन कराया गया जिसका उद्घाटन बरखेड़ा थानाध्यक्ष ने किया।जिसमे बरखेड़ा के खिलाड़ियो का बोलबाला रहा।जिसमे भारोत्तोलन प्रोतियोगता में बरखेड़ा के अमन ने अपना दबदबा बनाया वही बरखेड़ा के ज़ुबैर सिद्दीक़ी ने भी अपना कब्जा बनाया खमड़िया के अज़ीम क़ुरैशी ने दूसरा स्थान प्रात करा वही इसके साथ ही ज़िले के अन्य जगह के खिलाड़ियो ने अनेकों स्थान प्राप्त किया। सभी खिलाड़ियो ने बहुत ही अच्छी भारोत्तोलन करी।इस कार्यक्रम के आयोजक चंद मियाँ क़ुरैशी (ओनर 3 स्टार जीम बरखेड़ा) अशरफ़ क़ुरैशी,इस मौक़े पर मुख्यातिथि बरखेड़ा थाना अध्यक्ष जसवीर सिंह,पूर्व चेयरमैन अशोक कुमार गुप्ता उर्प (पाप्पन),
ज़िला पंचायत सदस्य प्र० अकील अंसारी,समाजसेवी सेठ मो०अनस,
मनोज सक्सेन,पवन सक्सेना, तहरात अली, तेजपाल पाल भारती,अफ़रोफ़ क़ुरैशी,आरिफ़ क़ुरैशी,मुनाज़िर अंसारी,नाज़िम क़ुरैशी आदि लोग मौजूद रहे।