सब रजिस्टार ऑफिस से कैश बॉक्स ले गया चोर, सीसीटीवी में कैद
नन्दकिशोर शर्मा@express views

बरेली। लुटेरों हाई सिक्योरिटी जोन वाले इलाके में आधा घंटे के अंदर ही रेकी कर इस वारदात को अंजाम दे दिया। फिलहाल एक लुटेरा सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है और पुलिस उसे तलाश रही है।
फरीदपुर में सीओ, एसडीएम व सब रजिस्ट्रार के ऑफिस और न्यायिक मजिस्ट्रेट की कोर्ट लगभग 300 मीटर के दायरे में स्थित हैं। इस वजह से हर समय यहां पुलिस की मौजूदगी बनी रहती है। पास ही वकील भी बैठते हैं, जिसके चलते दिन भर भीड़ भी रहती है। मगर मंगलवार को बारिश होने के कारण भीड़ कम हो गई थी और ज्यादातर वकील भी अपने घर जा चुके थे। लुटेरों ने इसका ही फायदा उठाया।