बरेली :प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हुरहुरी पर प्रारंभ हुए संस्थागत सामान्य प्रसव
नन्दकिशोर शर्मा@express views

बरेली।ब्लॉक मीरगंज के नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हुरहुरी पर आज शुक्रवार से संस्थागत प्रसव प्रारम्भ हो गए. पी एच सी हुरहुरी के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ विपुल कुमार के साथ स्टाफ नर्स साक्षी, काजल, रचना रानी के साथ सी एच ओ विचित्र मौर्य ने ग्राम सिंगरा की नीरज का प्रसव संपन्न करवाया। नीरज ने एक स्वस्थ बालिका को जन्म दिया. सामु0 स्वा0 केन्द्र मीरगंज के चिकित्सा अधीक्षक डॉ अमित कुमार ने बताया कि पी एच सी हुरहुरी पर कुछ दिनों पूर्व ही सामान्य प्रसव करवाने की तैयारियां पूर्ण कर थी। आज शुक्रवार को हुरहुरी पी एच सी की टीम ने सामान्य प्रसव करवाकर डिलीवरी पॉइन्ट की शुरुआत की.