Latest Posts
home उत्तर प्रदेश बरेली राज्य 

बरेली : बाइक सवार बदमाशों ने युवक के चेहरे पर फेंका तेजाब, आरोपी फरार।

रिपोर्ट:नन्दकिशोर शर्मा

बरेली : बाइक सवार बदमाशों ने नैनीताल हाईवे पर एक युवक के चेहरे पर तेजाब फेंकने की वारदात से हड़कंप मच गया । तेजाब से युवक का चेहरा, दायां हाथ और पैर झुलस गया। घटना की जानकारी होने पर थाना पुलिस ने युवक को सीएचसी ले जाया गया जहां से उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है । घटना की जानकारी होने पर पुलिस क्षेत्राधिकारी बहेड़ी भी मौके पर पहुंच गए। वही पीड़ित की ओर से अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध मामले में खिलाफ तहरीर दी गई है । पुलिस इस मामले में बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है।

बहेड़ी के लोधीपुर के रहने वाले नाजिम किच्छा में लोहार का काम करते हैं और रोजाना घर से ही आतेजातेहैं। रोज की तरह गुरुवार रात वो ई-रिक्शा से वापस घर बाइक लौट रहे थे। लौटते समय नैनीलात हाईवे मंडनपुर शुमाली के पास जैसे ही ई रिक्शा पहुंचा बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने तेजाब फेंक दिया। जिससे उनका चेहरा झुलस गया। बचने के लिए वह जैसे ही चिल्लाए ,वैसे ही आरोपित भाग खड़े हुए।

तेजाब से हमला (एसिड अटैक) की जानकारी पर बहेड़ी पुलिस तत्काल ही सक्रिय हुई । वही सीओ बहेड़ी डा. तेजवीर सिंह ने घटना के बाद चेकिंग अभियान शुरू कर दिया । मगर मौका पाकर बदमाश फरार हो गए । देररात तक नकाबपोश बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग सका है । इंस्पेक्टर बहेड़ी श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि शिकायती पत्र के आधार पर प्रकरण में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। पीड़ित से बात के बाद घटना की असल बात सामने आएगी। बताया जाता है कि बाइक से 2 लोग आए थे और उन्होंने ही कोई ज्वलनशील पदार्थ फेंका है।

Related posts

Leave a Comment

error: Content is protected !!